भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। हाल ही में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार रोडवेज की अंतराज्यीय बसों के संचालन की मंजूरी मिली है। जिससे निगम द्वारा बसों के संचालन की संख्या बढ़ा दी गयी है। जिससे निगम के प्रतिदिन की आय दो गुनी हो चुकी है।
रोडवेज के स्टेशन इंचार्ज ब्रह्मानन्द ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते रोडवेज की 15 से 20 बसे ही चलायमान है। जबकि छूट मिलने के निगम की 38 बसे रोजाना चलाई जा रही है। इनमे पहले की तरह पुराने रूटों पर चलने वाली सभी गाड़ियां शामिल है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे निगम की ही सभी गाड़िया चलाई जा रही है। ब्रह्ममानन्द के मुताबिक रोडवेज को समय के साथ यात्रियों की संख्या में इजाफे की उम्मीद है।