भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड नंबर 8 शिवनगर में टूटी सड़कों का उत्तरी मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह एवं ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री गिरीश राठौर तथा स्थानीय निवासियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। मेयर ने शिवनगर में टूटी सड़कों का निर्माण जल्द कराने की घोषणा की। इस दौरान मेयर को वार्डवासियों ने विभिन्न समस्याएं बतायी जिनका उन्होंने प्राथमिकता से निराकरण करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि शहर का विकास जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का जो सपना उन्हांेने देखा है इसे मिलजुलकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा वार्डों में जो भी सड़कें और नालियां टूटी हैं उन्हें दुरूस्त करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। भाजपा सरकार में विकास की गति थमने नहीं दी जायेगी। इस दौरान संजीव गुप्ता, धीरेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, किशन पाल, प्रदीप गुप्ता, शम्मी गुप्ता, नन्हें यादव, धन कुमार सिंह, भगवानदास, गंगाराम, महेंद्र पाल आदि कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।