भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल रुद्रपुर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और जिला चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।
धरने पर बैठे मंच के पदाधिकारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पर आरोप लगाया कि उन्होंने संगठन के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गंगवार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा भाईचारा एकता मंच के कई सदस्यों से मेडिकल संबंधित कार्यों को लेकर रिश्वत की मांग की। इससे पूर्व में भी कई बार अधीक्षक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा चुका है। सारी बातों को लेकर नाराजगी दिखाते हुए मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया। मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीऐसा7 पंचपाल ने मामले में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड शासन को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है।