Thursday, March 13, 2025

न्यायालय परिसर से महिला जज का हुआ पर्स चोरी, मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जिला न्यायालय परिसर में महिला जज का पर्स चोरी हो गया। पर्स में नगदी के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना पंतनगर पुलिस को दी तहरीर में एसीजेएम/द्वितीय अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजनद्) रश्मि गोयल ने बताया कि 2 फरवरी को वह अपने न्यायालय कक्ष में थी और उनका पर्स विश्राम कक्ष में रखा हुआ था । दिन में लंच के दौरान भी पर्स विश्राम कक्ष की मेज पर रखा हुआ था, परन्तु जब वह न्यायालय समय समाप्त होने के उपरांत अपने विश्राम कक्ष में गई तो वहाँ से पर्स गायब था। उन्होंने बताया कि पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति ने 2 से 4 बजे के मध्य चोरी कर लिया है। पर्स में तीन चार हजार की नगदी के अलावा, न्यायालय से जारी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, पी.एल.आई. की पासबुक, सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »