भोंपूराम खबरी,सितारगंज। सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित उद्यमियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उद्यमियों से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को बेहतर वातावरण दे रही है, लेकिन उद्यमियों को कुशल युवाओं को रोजगार देने में आनाकानी की शिकायतें मिलती हैं। उन्होंने उद्यमियों से तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार देने के लिए कहा। ताकि रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उद्यमियों को आमंत्रित कर रही है। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि सितारगंज को जल्द ही रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। सीएम धामी पीएम और रेल मंत्री के समक्ष सितारगंज को रेल लाइन से जोड़ने के प्रस्ताव के लिए मिल चुके हैं। वह भी दो बार रेल मंत्री से मिल चुके हैं। प्रस्ताव पर कार्य हो रहा है। आरएम सिडकुल रवींद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक समूहों से सितारगंज क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए 2306 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। सितारगंज में जमीन पर्याप्त है। इससे नये उद्योगों में रोजगार मिलेगा। सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली, महासचिव दुर्गश मोहन ने कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के समक्ष औद्योगिक पार्क क्षेत्र की आंतरिक सड़कों की मांग रखी।
आरएम सिडकुल ने बताया कि लोनिवि प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव मिलने पर विभाग को प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे। जल्द ही आंतरिक सड़कों की मरम्मत होगी। उद्यमियों ने सिडकुल क्षेत्र में पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना स्थापित करने की मांग की। उद्यमियों ने कहा कि पूर्व में कई आवंटित प्लाटों में उद्योग नहीं लगे हैं। यहां पेड़ और झाड़ियां होने से जंगली जानवरों का खतरा रहता है। कैबिनेट मंत्री ने उद्यमियों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।