भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के इस शहर में एक बार फिर हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत फैल गई। गिनीमत रही कि कोई जानमाल के नुमसान के बिना ही हाथियों का झुंड वापस जंगल लौट गया। हालांकि, हाथियों के झुंड में से एक हाथी साइकिल सवार पर हमला करने वाला था, लेकिन वह बच निकला। मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां सड़क पर हाथियों का झुंड आ गया और एक साइकिल सवार को दौड़ा दिया । हरिद्वार के मिस्सरपुर इलाके में बड़ी संख्या में जंगली जानवर आए दिन आ रहे हैं,
पिछले कुछ समय से हाथियों का झुंड क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए हालांकि अभी तक हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया था मगर अब यह हाथी भी उग्र होते हुए दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी एक साइकिल सवार पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि हाथी की चपेट से तो साइकिल सवार बच गया मगर हाथी के हमले से घबरा कर साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा और उठ भी नहीं सका, गनीमत रही कि हाथी ने उसकी तरफ देखा तो मगर उसके बाद हाथी सीधा चला गया अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी,
हमलावर अकेला हाथी नहीं था इसके साथ एक बच्चा और दो अन्य हाथी भी झुंड में शामिल थे।
यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर का है। गुरुवार सुबह सड़क पर हाथियों का एक झुंड आ गया था। साइकिल सवार युवक की जान बाल बाल बच गई। गनीमत रही कि हाथी साइकिल सवार के पीछे नहीं भागा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह यह वीडियो कल का है और जब यह साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था तो इसको रोकने का प्रयास भी किया गया मगर वह तेजी से साइकिल लेकर निकलने लगा और हाथी को अपनी और आता हुआ देखकर हड़बड़ा कर सड़क पर गिरकर घायल हो गया है. गनीमत रही कि लोगों ने शोर मचा कर हाथी को भगा दिया नहीं तो हाथी साइकिल सवार को मार डालता।