-0.4 C
London
Friday, January 3, 2025

यहां पुलिस ने फर्ज़ी IPS को सलाखों के पीछे पहुचाया

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस चौकी में फोन किया और चौकी प्रभारी से अवैध खनन में साथ देने को कहा. हालांकि चौकी प्रभारी को व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसने मामले की जांच की तो फोन करने वाला व्यक्ति कोई आईपीएस अधिकारी नहीं था, बल्कि गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट का व्यापारी निकाला, जिसे पुलिस ने कैनाल रोड देहरादून से गिरफ्तार किया।

बीते रोज़ प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल नंबर 9599…….. से कॉल कर अपने आपको एक आई०पी०एस० अधिकारी बताकर पोंटा साहिब, हिमाचल की ओर से 05-06 डंफर अवैध प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी भिजवाने हेतु कहा गया।

उक्त अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर की आईडी चैक की गई तो आईडी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पाई गई। जिस पर उक्त व्यक्ति पर संदेह होने पर चौकी कुल्हाल पर धारा 419 आई०पी०सी० के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त को उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित केनाल रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त से बरामद आई-10 कार नंबर: डीएल-10सीएच-5770 को सीज कर पुलिस ने कब्ज़े में लिया है।

अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 02 मोबाइल फोन बरामद हुए जिनमें से एक फोन के माध्यम से अभियुक्त द्वारा स्वंय को आई0पी0एस0 अधिकारी बताकर कॉल किया गया था।अभियुक्त से पूछताछ में उसने अपना नाम तारिक अनवर पुत्र स्व० जयाउद्दीन निवासी ग्राम फेनारा, थाना फेनारा, जिला ईस्ट चंपारण, बिहार हाल पता मकान नंबर 209/16 शाहीनबाग, दिल्ली उम्र 39 वर्ष बताया।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »