भोंपूराम खबरी। भले ही सरकार सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जे को हटाने में जीजान से लगी हो लेकिन उधम सिंह नगर में भूमाफियों का अजीब मामला समाने आया हैं जहाँ जनपद के किच्छा में कब्रिस्तान (शव दफ़नाने) की जमीन पर ही कब्ज़ा कर लिया जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आया और जिन्दा लोगो से कब्रिस्तान (शव दफ़नाने) की जमीन मुक्त करा दी है। जनपद के किच्छा पुराने गांव दरऊ में जिंदा लोगो ने कब्रिस्तान (शव दफ़नाने) की जमीन को भी नही बख्शा और जमीन पर कब्जा जमा लिया।
लम्बे समय तक चली जद्दोजहद के बाद उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र मोके पर जाकर जमीन को मुक्त कराया साथ ही सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में अगर इस जमीन पर कब्जा किया तो उनके द्वारा मुकदमा लिखवाया जाएगा।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा विधानसभा स्थित ग्राम पंचायत दरऊ में 1947 से पूर्व के दौरान कब्रिस्तान स्थापित है, मगर कुछ भूमाफियों से कब्रिस्तान भी नहीं बच सका और उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन को खुदर्बुद करते हुए कब्जा जमा लिया। इस मामले को लेकर एक पक्ष कार्यवाही की मांग को लेकर लंबे समय तक मांग करता रहा।
जिसके बाद उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, तहसीलदार गिरीश चंद्र तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुराने दस्तावेज के आधार पर उक्त जमीन को मुक्त कराया। उक्त जमीन कब्जेदारों के कब्जे में लगभग चार बीघा जमीन निकली। जिसके बाद उन्होंने मोके तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कब्रिस्तान व (सरकार) की जमीन पर किसी ने कब्जा किया तो उनके द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि कई वर्षों से चले आ रहे इस विवाद को निपटाया गया है तो गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी का आभार भी जताया। विदित हो कि उप जिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा अपने बोल्ड डिसीजन के चलते काफी लोकप्रिय हैं तथा आए दिन कब्जेदारों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों से मुक्त करवाते रहते है तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करते है।