Monday, July 14, 2025

डीएम बागेश्वर की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने कमिश्नर को दी जांच

Share

भोंपूराम खबरी। भारत निर्वाचन आयोग के ई-मेल संदेश दिनांक 04 सितम्बर 2023 समय 09:32 अपरान्ह जिसके साथ इन्देश मैखुरी अध्यक्ष, राज्य सचिद माकपा (माले) उत्तराखण्ड का शिकायती पत्र दिनांक 04 सितम्बर 2023 संलग्न है (प्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत की गयी है।

जिसके सदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने एवं सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिये जाने के निर्देश दिये है। इस कार्यालय के पत्र संख्या 1611 दिनांक 04 सितम्बर 2023 के साथ उक्त शिकायती पत्र आवश्यक जांच एवं जांचोपरान्त तत्काल विन्दुवार आख्या इस कार्यालय को उपलब्धअतः आयोग के उक्त ई-मेल संदेश के साथ संदर्भित शिकायती पत्र की प्रति इस आशय से सलग्न प्रेषित की जा रही है कि कृपया उक्त शिकायती प्रकरण पर जांचोपरान्त

Read more

Local News

Translate »