भोंपूराम खबरी, देहरादून।एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या: A-1/ DR/ (M.O)/S-1/2023 के माध्यम से राज्य सम्पत्ति विभाग के अंतर्गत व्यवस्थाधिकारी के 07 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन की शर्तानुसार पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर दिनांक 29 अगस्त, 2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 18 सितम्बर, 2023 (सोमवार) है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर प्रसारित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन कर ले।