24.4 C
London
Thursday, September 19, 2024

लॉकडाउन में छूट न मिलने से रोषित व्यापारियों ने ठुकराल का आवास घेरा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उद्योग व्यापार मंडल ने बैनर तले दर्जनों व्यापारियों ने भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के आवासीय कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करके सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाकर व्यापारियों के हित पर कुठाराघात किया है। व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

संगठन के अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा के नेतृत्व में ठुकराल के आवास का घेराव करते व्यापारियों का आरोप था कि बीते एक माह से व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर बैठे हैं। अब कोरोना महामारी काफी हद तक नियंत्रण में हैं और कोरोना के कहर से अत्यधिक जूझने वाले उत्तरप्रदेश व दिल्ली में व्यापारिक गतिविधि आरम्भ करने की अनुमति वहां की सरकारों ने दे दी है। लेकिन उत्तराखंड में आठ जून तक लॉक डाउन बढ़ाया गया है। जुनेजा ने कहा कि व्यापारी बैंक की किस्त नहीं दे पा रहे हैं। बिजली का बिल उन पर चढ़ता जा रहा है। इसके अलावा व्यापारियों के ऊपर अब रोजी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है। इस हालत में भी सरकार व्यापारियों की अनदेखी कर रही है

ज्ञात हो कि व्यापारियों ने बीते दिनों विधायक राजकुमार ठुकराल को ज्ञापन देकर रुद्रपुर बाजार खोलने की मांग की थी, जिससे व्यापारी हितों की रक्षा की जा सके। इस मामले में ठुकराल ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों को ज्ञापन देकर व्यापारियों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। लेकिन इस पर भी सरकार ने कोई तवज्जो नहीं दी।

व्यापारियों के आक्रोश को शांत करने की कोशिश करते विधायक ठुकराल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराएंगे और जल्दी व्यापारियों को राहत देने वाला मुख्यमंत्री के माध्यम से ऐलान करेंगे। इस दौरान मनोज छाबड़ा, राजू भूसरी, राजकुमार सीकरी, बॉबी टुटेजा, पवन गाबा पल्ली, विजय सुखीजा, विजय कुमार, सोनू अनेजा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »