भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने पुलिस कर्मी के खिलाफ उसकी पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस कर्मी पर पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसने जान से मारने के इरादे से बहन पर पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया।
प्रीत बिहार निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपनी बहन के घर पर रहती है और पति अजीम खान जो कि उसे तलाक दे चुका है। वह 15 अगस्त को 11.20 बजे घर पर आया और बहन के ऊपर पेट्रोल छिडक कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने की कोशिश करने लगा। बहन ने पड़ोसी के घर मंें जाकर अपनी जान चायी। आरोप है कि अजीम ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि पति ने बहन के लड़के के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मैं पुलिस वाला हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने बताया कि वह और उसकी बहन डरे हुए हैं। उससे जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।