भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सीएम धामी बीते दिन से उधम सिंह नगर दौरे पर हैं। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे जहाँ नगर निगम प्रांगण में गर्म जोशी से स्वागत हुआ। वहां उन्होंने सबसे पहले हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके बाद योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में आगे की प्रक्रिया में लगे।
सीएम धामी ने 15.90 लाख की लागत से बनाये गए सभागार का किया लोकार्पण। रुद्रपुर के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुभाष चतुर्वेदी के नाम पर इस सभागार का नाम रखा गया। इस कार्यक्रम के दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, स्थानीय विधायक शिव अरोरा, गदरपुर विधायक अरविन्द पांडेय, रुद्रपुर मेयर रामपाल, विकास शर्मा और भाजपा कार्यकर्त्ता एवं नगर निगम के पार्षद आदि उपस्थित हैं।पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी व्यवस्था की गई है