भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। फर्जी एसओजी बनकर रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व विधायक के आरोपों के बाद विधायक शिव अरोरा खुलकर सामने आ गये हैं। विधायक शिव ने प्रेस वार्ता कर नेताजी को चिन्दी चोर तक कह डाला है। इससे पहले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बिना नाम लिये विधायक शिव अरोरा को निशाना बनाते हुये अली बावा के 40 चोर का जिक्र किया था। शुक्रवार को भाजपा विधायक शिव अरोरा ने एक होटल में प्रेस वार्ता की। रुद्रपुर के तमाम मीडियाकर्मियों के बीच विधायक ने पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे रुद्रपुर में का यह दुर्भाग्य है कि पूर्व विधायक जिन्होंने आज प्रेस वार्ता की है उन्होंने विकास की बात को न करकर झूठ को फैलाने का काम किया है। लेकिन उसमें उनका दोष भी नहीं है क्योंकि उनका यह काम पूर्व से चला आ रहा है।
कहा कि वह पिछले एक साल से अपनी वही पुरानी बातों को दोहराते चले आ रहे हैं। विधायक शिव ने पूर्व विधायक को नजूल, काशीपुर बाईपास के मुद्दे पर भी घेरा। शिव ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक द्वारा काशीपुर बाईपास को अपने स्वार्थ के लिये कैंसिल कराया। कहा कि मुझे लग रहा था कि प्रेस वार्ता विकास के मुद्दे पर केन्द्रीत होगी लेकिन उन्होंने अपने स्वभाव अनुसार नेरेटिव को फैलाने का काम किया। कहा कि झूठ के पांव नहीं होते हैं। विधायक शिव ने चेलेंज करते हुये कहा कि कहां अवैध वसूली हो रही है अगर हो रही है तो एक भी व्यक्ति सामने निकलकर आये और बोले। यह सब जानते हैं कि एक वर्ष जब से मैं विधायक बना हूं यहां शांति है। यहां का हर व्यक्ति जानता है कि विधायक के यहां न्याय होगा नाकि पंचायत के लिये जाने वाले लोगों को गाली मिलेगी। सभी जानते हैं कि पूर्व में लोगों को गालियां दी जाती थी, लोगों को चप्पलों से मारा जाता था। अधिकारियों को भी गाली दी जाती थी। उन्हें जनहित के मुद्दे पर बात करनी चाहिये ।
पूर्व विधायक ने जिस कंपनी का जिक्र करते हुये चोरी का इल्जाम लगाया था, उसपर बोलते हुये विधायक शिव ने कहा कि जब कंपनी के मालिक ने ही कोई शिकायत नहीं की तो ये कहां से बोल रहे हैं। कहा कि यह लोग झूठ की कहानी गढ़ रहे हैं। फर्जी एसओजी ऑफिसर बनकर रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व विधायक के आरोप पर बोलते हुये विधायक शिव ने कहा कि जो लोग भी पकड़े गये हैं उनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। हम किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं जो भी दोषी है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। लेकिन जो लोग भी इस विषय को राजनीति से जोड़कर इस वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये। शिव ने कहा कि ये बताएं कि इनके कार्यकाल में तीन बार थाने जाकर क्यों बैठना पड़ा था? इनका दर्द यह है कि किस तरह से जुए के अड्ढे इस शहर में चला करते थे और वो कौन चलाया करता था? इनके करीबी जो वहां बैठा करते थे और बैठकर रोजाना लाखों रुपये कमाते थे।
शिव ने कहा कि मैं कंफर्म होकर कहता हूं क्या इनके घरों में जुएं के अड्डे नहीं चलते थे? सिगरेट, पान और बियर की बोतलें इनके घर की तीसरी मंजिल पर क्यों जाते थे? पुराने वाले नेताजी के भाई सुबह चार बजे रेंता बजरी के अड्डे पर क्यों जाते थे? गाबा चैक के पास रेंते की गाडियां आती थी उनसे उगाई बंद हो गयी है। कितनी ही कॉलोनियों में इनके और इनके रिश्तेदारों के नाम पर प्लॉट कहां से आए? इनके पास कोई जबाव नहीं है। विधायक शिव ने कहा कि हम राजनीति में जनता की सेवा करने आए हैं, हम चिन्दी चोर की बात करने नहीं, रुद्रपुर का विकास करने के लिये आए हैं। जनता ने जो विश्वास जताया है हम उसपर खरा उतरेंगे।