भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर ।शैल सांस्कृतिक परिषद,अपनी धरोहर संस्था व जिला विधिक सेवा प्रधिकरण उधमसिंह नगर के तत्वाधान में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नन्द विहार कालोनी में पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। पौधारोपण अभियान एक सप्ताह तक अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जायेगा। अभियान की शुरूआत के मौके पर मुख्य अतिथि जिला जज प्रेम सिंह खिमाल,विधायक शिव अरोरा ,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल ,अतिरीक्त द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश सादाब बानो ,तृतीय अपर जिला जज मीना देउपा , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद युसूफ एवं सचिन कुमार पाठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर वक्ताओ े हरेला पर्व की महत्ता को समझाते हुए पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभा का संचालन संजीव बुधौरी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में शैल संस्कृतिक परिषद के सचिव व जिला बार एसोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे, गोपाल सिह पटवाल, दिनेश बम,राजेन्द्र बोरा , महेश काण्डपाल,दया किशन दनाई , सजीव बुधौरी ,हरीश मिश्रा,नन्द विहार सोसाइटी के अध्यक्ष महेन्द्र छावड़ा, सचिव राजेश सिह, पूर्व तहसीलदार वाजिद अली, पारस नाथ दुवे,अशोक छावड़ा ,सिद्धार्थ श्रीवास्तव , विरेन्द्र सिह कण्डारी, विष्णु कुमार मण्डल, मनोज जोशी, मनीष मिश्रा, विकास शर्मा , दिगविजय सिंह,अरविन्द्र सिंह, मनोज पाण्डे,रजनीश पाठक आदि भी मौजूद थे।