Friday, March 14, 2025

यहां श्रद्धालुओ की बस हुई दुर्घटना ग्रस्त

Share

भोंपूराम खबरी। चम्पावत जिले में देर रात सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। रविवार की रात को लगभग दस बजे के करीब सिख श्रद्धालुओं से भरी एक बस चम्पावत-टनकपुर एनएच पर धौन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में पांच दर्जन के करीब यात्री बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार रविवार लगभग 10:04 बजे धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है। सूचना प्राप्त के तत्काल बाद जिला प्रशासन,पुलिस व आपदा की टीम मौके पर पंहुच गई है। पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार हादसे में किसी भी श्रद्धालु के हताहत होने की सूचना नही है। बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल व अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा घायल यात्रियों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है, घायलों के अलावा सुरक्षित यात्रियों को रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वे भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

Read more

Local News

Translate »