6.5 C
London
Thursday, December 26, 2024

यहां डंपर की टक्कर से बुझा घर का इकलौता चिराग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। किच्छा में श्मशान घाट से सुनहरा जाने वाली सड़क पर एक डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। एसडीएम और सीओ को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में डंपर स्वामी के दो लाख रुपए मुआवजा देने पर शव उठाने दिया गया। युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था।

बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे सुभाष नगर निवासी बीस वर्षीय सुरेश कोयला मोटरसाइकिल से जा रहा था कि सुनहरा मार्ग पर एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ग्रामीण और परिवार वाले मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन बेटे की लाश देखकर फफक कर रो पड्रे। लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि परिवार का इकलौता सुरेश ही मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था, लिहाजा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही इस रोड पर चलने वाले डंपर रोके जाएं। एसडीएम और सीओ से भी यही मांग दोहराई गई।

काफी देर बाद पुलिस ने डंपर स्वामी से बात करके दो लाख रुपए मुआवजा दिलाया। तब जाकर मामला निपटा

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »