Monday, July 14, 2025

प्राथमिक विद्यालय में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी,लालकुआं। गर्मियों की छुट्टी में कुमाऊं की वादियों में घूमने निकले उत्तर प्रदेश के पर्यटकों ने मंगलवार की प्रातः लगभग 9 बजे मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गैस सिलेंडर से भोजन बनाने की प्रक्रिया शुरू की, इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई।

इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पर्यटकों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु उक्त आग पूरी तरह बेकाबू हो चुकी थी जिसके बाद अग्निशमन विभाग और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई, आग की तेज लपटें देखकर मोटाहल्दू में यातायात भी रुक गया, समाचार भेजे जाने तक दोनों तरफ यातायात रुका हुआ तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था, गैस सिलेंडर मैं अधिक तेज आग होने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Read more

Local News

Translate »