भोंपूराम खबरी,गदरपुर। शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करना तीन बच्चों के पिता को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नाबालिक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री उम्र 18 वर्ष 05.06.2023 को समय 11.00 बजे कम्प्यूटर क्लास जाने के लिये कहकर घर से निकली थी परंतु वह लौटकर घर वापस नही आई। लापता की गुमशुदगी दर्ज करते हुए मामले की जांच गूलरभोज चौकी प्रभारी उपनि0 राकेश कठायत को सौंपी गई थी। लडकी की गुमशुदगी के प्रकरण के दृष्टिगत उसकी शीघ्र बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगणो के आदेश पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व मे शीघ्र टीम का गठन कर गुमशुदा को अभियुक्त अकबर पुत्र कय्यूमउद्दीन अंसारी निवासी कालोनी नं0 02 गूलरभोज थाना गदरपुर के साथ बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गुमशुदा /पीडिता द्वारा अपने बयानो मे अभियुक्त अकबर द्वारा उसके साथ विगत 03 वर्षो से शादी का झासा देकर कई बार शारीरिक शोषण किये जाने की बात सामने आई थी। चूंकि घटना (गुमशुदा के घर से जाने) के समय गुमशुदा/पीडिता बालिग थी बयानो मे उसके साथ शारीरिक शोषण होने के तथ्य प्रकाश मे आये जिस कारण अभियोग मे धारा 376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियोग महिला शारीरिक शोषण से संबन्धित होने के कारण विवेचना उपनि0 कुसुम रावत के सुपुर्द की गयी। अभियुक्त के विरूद्द वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। वही पीडिता को बाद आवश्यक कार्यवाही के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया । आरोपी विवाहित होने के साथ-साथ तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे,, एसआई राकेश कठायत, महिला एसआई कुसुम रावत, कॉन्स्टेबल दीपक जोशी आदि थे।