16.4 C
London
Wednesday, October 23, 2024

पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले बरेली के दो पादरी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। जनपद के किच्छा क्षेत्र में भोले भाले लोगों को झासा देकर धर्मांतरण कराने के मामलें में पुलिस ने यूपी के दो पादरी गिरफ्तार कर लिए है पुलिस ने दोनों से पुछताछ के बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया है। जिले धर्मांतरण कराने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश के मुताविक तीन दिन पहले किच्छा के आजादनगर में एक घर में धर्मांतरण करने की सुचना मिली थी। जिसपर पुलिस ने छापा मारकर घर में मौजूद एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की थी। पुछताछ में पता चला की यूपी के वरेली निवासी विकास पुत्र स्व. रामचरन व अंकित पुत्र चंद्रपाल के द्वारा लोगों को लालच देकर धर्मपरिवर्तन का काम किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों के स्थानिय साथियों की तलाश में भी जुटी है। लोगों की माने दोनों के काफी मददगार जिले में फैले हुए है। जिनके द्वारा गरीबों को पैसे का लालच देकर उनसे धर्मपरिवर्तन कराया जाता है। रुद्रपुर, किच्छा, बाजपुर, जसपुर और काशीपुर क्षेत्र में इनके बकायदा अड्डे बने हुए हैं। धर्मांतरण करवाने वाले कुछ लोगों बकायदा घर घर जाकर ऐसे लोगों को तलाश करते हैं,जो लालच में आकर धर्मपरिवर्तन को जारी हो जाए। फिर उन्हें अपने अड्डों पर लाकर दूसरे धर्म की पूजा पाठ और नीतियों अपनाने का दबाव बनाया जाता है

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »