5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

अमेनिटी स्कूल रुद्रपुर की टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में जीता अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। लंदन के अमीरात स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में अमेनिटी की टीम ने पी0आर0एस काकचिंग की टीम को 7-2 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली । मैच के आरम्भ में अमेनिटी के कप्तान निखिल चंद ने शुरुआती दो गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी लेकिन पी०आर०एस काकचिंग की टीम ने वापसी करते हुए 2 गोल दागकर बराबरी पर आ गए। अगले 2 मिनट में निखिल ने मध्यांतर से पहले 2 गोल दागकर टीम का स्कोर 4-2 कर दिया। मध्यांतर के बाद कामरूल ने ए के बाद एक लगातार 3 गोल दाग कर स्कोर 7-2 कर दिया ।

मैच समाप्ति पर टीम ने 7-2 से मैच जीत कर इतिहास रच दिया। उत्तराखण्ड की पहली टीम है जिसने विदेशी जमीन पर पहला टूर्नामेंट जीता है। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बाइचुंग भूटिया ने ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किया इस मैच के बाद बाईचुंग भूटिया जो कि भारत के स्टार खिलाड़ी रह चुके अमेनिटी टीम की बहुत प्रशंसा की। इस टूर्नामेंट से एक दिन पहले अमेनिटी की टीम ने मैत्री मैच में आर्सनल क्लब लंदन की यूथ टीम को 2-0 से भी हराया था ।

| अमीरात स्टेडियम में हर खिलाड़ी को खेलने का सपना पूरा हुआ। स्कूल के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने बताया कि टीम की तैयारी बहुत दिनों से चल रही थी टीम को यहाँ खेलने का अनुभव उनकी खेल प्रतिभा को और निखारने में मदद करेगा। उन्होंने टीम की जीत का श्रेय खिलाडियों एवं कोच श्री अमित वर्मा जी की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया तथा टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री सुभाष अरोरा ने बताया कि अभी हाल में भारतीय फुटबॉल अंडर – 17 की टीम में शाश्वत पवार का चयन हुआ है जा एशिया कप में प्रतिभाग करेगा, यह अमेनिटी स्कूल के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि टीम 5 जून को रुद्रपुर वापस लौटेगी, लौटने पर टीम का स्वागत किया जायेगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »