भोंपूराम खबरी। शहीद रुचिन सिंह रावत गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड गांव का रहने वाला था। , चमोली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में चमोली जिले के गैरसैण का लाल भी शहीद हुआ है।