भोंपूराम खबरी। जनपद पौड़ी में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने के प्रकरण थम नहीं रहे हैं। आपको बता देंगे एक बार फिर से बीरोखाल ब्लाक में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब जिले के नैनीडांडा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था पर भेजे गए शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है।
वहीं इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी डा. शिव पूजन सिंह ने उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को प्रकरण की जांच सौंप जल्द रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
डीईओ बेसिक पौड़ी डा. शिव पूजन सिंह ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई में एक शिक्षक को व्यवस्था के तौर पर भेजा गया था। शिक्षक मूल रुप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवताखेत में सेवारत है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदेई में शराब पीकर स्कूल पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को जांच सौंप जल्द रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं