9.4 C
London
Wednesday, January 15, 2025

जु–जित्सू खिलाड़ियों ने पदक जीतकर बढ़ाया उत्तराखंड राज्य का मान

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उधम सिंह नगर। मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवरमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान एवं जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के सौजन्य से दिनांक 27 से 31 मार्च 2023 तक श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्टस स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश में अयोजित हुई सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, एस्पिरेंट्स, एडल्ट्स, मास्टर्स व पैरा जाई नेशनल जु–जित्सू चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 75 स्वर्ण पदक, 44 रजत एवं 50 कांस्य पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम गौरवान्वित किया।

उक्त जानकारी देते हुए जु-जित्सू  एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि यह प्रतियोगिता जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें सम्पूर्ण भारत से 25 राज्यों के लगभग 2000 खिलाड़ियों व 100 से भी ज्यादा रैफरी व ऑफिशियल्स ने प्रतिभाग किया। ओर आगे उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की टीम में लगभग 150 खिलाड़ी शामिल हुए। जिन्होंने जु-जित्सू मार्शल आर्ट्स खेल की विभिन्न इवेंट्स ने वाजा, फाइटिंग, कांटेक्ट, डूओ शो एंड क्लासिक की विभिन्न आयु वर्गों में सर्वाधिक पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य के खेल इतिहास में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रतियोगिता के दौरान विजेता खिलाड़ियों को साउथ एवं बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सुमन तलवार, राजमाता गायत्री राजे पवार सहित अनेकों अतिथियों द्वारा पदक पहनाकर पुरस्कृत किया गया । ओर आगे महासचिव भारती ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जल्द ही जिला व राज्य जुजित्सू संघ द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड सुरेश चंद्र पांडे, डीएसओ उधम सिंह नगर निर्मला पंत, वरुण भेलवाल, डीएसओ नैनीताल रसिका सिद्दीकी, जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय कुमार जोशी, देवेंद्र रावत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, विजेंद्र चौधरी, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, राजीव राणा, विजय गिरधर, सतनाम चावला, ऐजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, यतेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, वसीम खान, शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, कुलदीप सिंह चंदेल, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »