भोंपूराम खबरी। बागेश्वर नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। घरों के आस पास गुलदार की चहल कदमी से लोगों में दहशत बनीं हुई है। गुलदार अब मवेशियों पर भी हमला कर रहा है।
नगर के कठायतबाड़ा वार्ड में गत रात्रि गुलदार ने बरामदे में सो रहे कुत्ते पर हमला कर उसका शिकार कर लिया। गुलदार द्वारा कुत्ते का शिकार किए जाने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। गुलदार के आतंक से लोगों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सूचित करने के बाद भी वन विभाग इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। रेंजर श्याम सिंह करायत का कहना है कि वन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगो से अपने घरों के आस पास झाड़ियों को साफ करने की अपील की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त भी की जा रही है।