
भोंपूराम खबरी। देहरादून गढ़वाल रेंज में नियुक्ति की समय अवधि पूर्ण कर चुके 15 दरोगाओं को आईजी गढ़वाल करन सिंह नागण्याल ने सुगम जिलों दून हरिद्वार में तैनाती से पहाड़ के जिलों में तबादला कर दिया है जबकि एक दरोगा सूरत सिंह का पौड़ी से हरिद्वार ट्रांसफर हुआ है।
