भोंपूराम खबरी। गदरपुर व्यापार मंडल ने आज रुद्रपुर पहुंचकर व्यापारियों को समर्थन दिया साथ ही कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा रुद्रपुर के व्यापारियों के साथ किसी भी तरह की मनमानी की जाएगी तो गदरपुर व्यापार मंडल रुद्रपुर के व्यापारियों के साथ कंधे के कंधा मिलाकर खड़ा है।
आज गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ,महामंत्री संदीप चावला ,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा ने बस स्टैंड के सामने पहुंचकर व्यापारियों के धरने प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि प्रशासन के द्वारा 50 वर्षों से काबिज दुकानदारों को उजाड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है वह बहुत ही गलत निर्णय है जी 20 के आड में व्यापारियों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है इससे ना केवल व्यापारी खत्म हो जाएंगे बल्कि सैकड़ों परिवारों के चूल्हे भी बुझ जायेंगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की व्यापारियों के साथ मनमानी की जाएगी तो गदरपुर व्यापार मंडल रुद्रपुर के व्यापारियों के साथ खड़ा है और जरूरत पड़ने पर रुद्रपुर के व्यापारियों के समर्थन में गदरपुर के व्यापारी भी अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर किया जाएगा।