भोंपूराम खबरी,काशीपुर। चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर क्षेत्र में झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 8 मोबाइल फोन तथा चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है। आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पकड़े गए बदमाशों का पुलिस द्वारा चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में ताबड़तोड़ तरीके से घटित हो रही झपटमार घटनाओं को लेकर एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद बदमाशों की सूरत शिनाख्त कर ली। बताया गया कि पुलिस टीम नागनाथ मंदिर के समीप चेकिंग अभियान चलाए हुई थी इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोक लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के सामने निवासी अजीम पुत्र नासिर, मोहल्ला पंजाबी सराय मुस्लिम फंड बैंक के सामने निवासी मोहम्मद अमन उर्फ गैंडी पुत्र सईद अहमद तथा तीसरे ने अपना नाम मजरा लक्ष्मीपुर पट्टðी सुनहरी मस्जिद के समीप निवासी अमन उर्फ ढक्कन पुत्र अब्दुल हाजी रसीद बताया। तलाशी में तीनों की कब्जे से पुलिस को चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा छापामारी कर लूटे गए 8 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने बताया कि पूर्व में गठित किए गए झपटमारी के केस में जेल में रहने के बाद उनके बहुत पैसे खर्च हो गए। इसी की भरपाई के लिए उन्होंने यह रास्ता अख्तियार किया। बदमाशों ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए वह तमंचा साथ में रखा करते थे ताकि अमुख व्यक्ति को डराया जा सके। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए झपट मार गिरोह के बदमाशों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए वह सुनियोजित तरीके से काम किया करते थे। गैंग का एक सदस्य अकेले आगे जाकर रैकी करता था। लाइन क्लियर होने पर वह दूर खड़े दो अन्य सदस्यों को इसकी सूचना देता था इसके बाद तीनों बदमाश मिलकर अमुक व्यक्ति को असलम की नोक पर बड़ी ही आसानी से लूट लिया करते थे।