भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । होली के अवसर पर तद्धभव समिति के सहयोग से कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा एवं जनसेवा के लिये समर्पित सारथी परिवार उत्तराखंड ईकाई द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जो कि मेट्रोपॉलिस मॉल रुद्रपुर में 5 मार्च को होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जयंत शाह के अनुसार इस कार्यक्रम में बाबूलाल डिंगिया, डॉ. शुभम त्यागी, योगेश चौहान, एलेश अवस्थी, डॉ. मनोज आर्य, तकी बाजपुरी, डॉ. सौरभ कांत शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर हंसी के ठहाकों के लिये मजबूर कर देंगे। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ, विनोद गोस्वामी, दिनेश बम, सचिन छाबड़ा भी मौजूद रहेंगे। तद्धभ समिति के सचिव जगदीश शर्मा व सारथी परिवार के राष्ट्रीय सचिव मफतलाल अग्रवाल ने सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।