भोंपूराम खबरी। कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह विधायक तिलकराज बेहड़ को दी लंबी आयु की शुभकामनाएं बेटे सौरव बेस्ड को बताया आदर्श पुत्र। साथ ही उन्होने कहा की उनके बड़े भाई तिलकराज बेहड़ सदस्य विधान सभा उत्तराखंड और अपने प्यारे भतीजे सौरव पर उन्हें गर्व है , जिसने अपने पिता के लंबे जीवन के लिए किडनी प्रदान की है और त्याग, आदर और निष्ठा का उदाहरण पेश कर आदर्श पुत्र होने का श्रेय हासिल किया है, कि लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।