भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। बहादराबाद में एक स्कॉर्पियो ने बरातियों को टक्कर मारी दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं गुस्साई भीड़ ने चालक को पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया। देर रात बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से आई बरात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार ने बरातियों को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी।
घटना में एक बैंड वाला जिसका नाम सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं। घटना से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक से मारपीट की और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर मौके पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मय फोर्स पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मोके पर लगी भीड़ को हटाया व यातायात सामान्य कराया।