भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 15 हजार रुपए ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और एक हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। शुक्रवार दोपहर को एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके ने सीओ कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि 29 नवंबर 22 को सुशान्त निवासी आवास विकास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किता रिपोर्ट में बाईक सवार दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाईक को रोककर गाली गलौज करते हुए एटीएम ले जाकर जबरन बीस हजार रुपये निकलवा लिए थे और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच की तो प्रकाश में आए चार में से तीन को जेल भेजा जा चुका। जबकि एक खजान सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बागवाला बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही। उन्होंने बताया कि खजान सिंह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप कर भाग रहा। इस पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया। एसपी क्राइम ने बताया कि इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल पुलिस कर्मी ईनामी,वांछित अपराधी की गिरफ्तारी को दबिश दे रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस को ईनामी खजान सिंह के रामलीला मैदान के पास खड़े होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मोबाइल,लूट के 1000 रुपये बरामद हुये। उन्होंने बताया कि खजान सिंह के खिलाफ यूपी के थाना बिलासपुर में भी एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक के अलावा चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा,महेन्द्र डगंवाल, दिनेश चन्द,राकेश खेतवाल, पंकज सजवाण आदि शामिल थे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल भी मौजूद थे।