Thursday, March 13, 2025

ऊधमसिंहनगर:किच्छा में पुलिस ने 4 पिस्टल,3 तमंचे और 76 जिंदा कारतूस के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार,

Share

भोंपूराम खबरी। नेपाल और उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों से सटे हुए तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में नशे और मादक पदार्थों पर सख्ती से अंकुश लगाने के बाद अब पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों की कमर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है,जिसके बाद आज किच्छा कोतवाली पुलिस ने कलकत्ता फार्म जाने वाले तिराहे पर बाइक सवार दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के पास से 4 हाई क्वालिटी पिस्टल,तीन देसी तमंचे और 76 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वो इन अवैध हथियारों को दरियागंज एटा से खरीद कर लाते थे और 25000 की हाई क्वालिटी पिस्टल को तराई में ₹50000 में बेचते थे साथ ही…गिरफ्तार बदमाशों ने यह भी बताया कि वी वो तमंचा ₹5000 में खरीद के लाते थे और तराई में 12 से ₹15000 में तमंचे बेच देते थे….बदमाशों ने बताया कि वो बीते 1 वर्ष से अवैध हथियारों की तस्करी के कार्य को अंजाम दे रहे थे और डिमांड के अनुसार अवैध हथियारों को पुलभट्टा,सितारगंज,शक्तिफार्म और रुद्रपुर में बेचा करते थे।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर)

इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिले के एसएसपी ने अब एसओजी को यह जिम्मेदारी दी है कि वो यह पता लगाएं कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों हथियार तस्करों ने बीते 1 वर्ष में किन-किन लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की है साथ ही SSP ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटने की खुली छूट में एसओजी को दे दी है….किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के दृष्टिगत एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम को ₹10000 इनाम के तौर पर देने की घोषणा करते हुए पुलिस टीम की हौसला अफजाई भी की….उधर एसएसपी की प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ किच्छा ओपी शर्मा और किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम भी मौजूद रही।

Read more

Local News

Translate »