भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने रेकिट बेंकिजर प्रा. लि. द्वारा निर्मित डिटॉल से बनाए गए हैण्डवाश किट का निरीक्षण करने के साथ ही स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कंपनी के एचआर मैनेजर अंकित भारद्वाज ने बताया कि डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम पिछले सात वर्षो से निरंतर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग स्वच्छ नहीं रहेंगे तब तक स्वच्छ इंडिया की कल्पना साकार नहीं हो सकती है। इसके तहत जनपद के सभी विद्यालयों में डिटॉल स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसके तहत सभी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को जागरूक किया जाएगा कि वह किस तरह से अपने स्कूल व घर में सफाई व्यवस्था बनाकर अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालयों में हैण्डवाश व ज्ञान पुस्तिका भी दी जायेगी जिससे बच्चों को गंदगी व इस तरह के अन्य स्रोतों से बचने की शिक्षा दी जायेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, रेकिट बेंकिजर की नवनीता, योगेश दुबे, नीलम आदि उपस्थित थे।