भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। चोरी हुआ ई-रिक्शा और एक मोबाइल सहित दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को ई-रिक्शा कबाड़ी के गोदाम से कटी अवस्था में मिला है। जो कबाड़ी को बेच दिया गया था। पुलिस ने चोरी को माल खरीदने के लिए कबाड़ी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी कबाड़ी फरार है।
चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का आजादनगर निवासी भैंस का चारा लेकर अपने घर आ रहा था। तो रास्ते में से दो बाइक सवार चोरों ने उसके हाथ से मोबाइल फ़ोन छीन कर भाग गये थे। जिसकी 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वही एक अन्य मामले में 17 मार्च को कृष्णा कालोनी निवासी महेन्द्र पाल का घर के सामने से ई-रिक्शा चोरी हो गया था। जिस पर चोरों की तलाश के लिए विवेचना उपनिरीक्षक कौशल भाुकनी को सौंपी गई थी। दोनों घटनाओं की जांच कर रही टीम ने कई सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ भी की। जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले। उसके बाद पुलिस ने चामुण्डा मंदिर के पास चेकिंग कर दो लोगो को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ठाकुरनगर निवासी सुखरंजन उर्फ पोलार्ड और सुजीत मण्डल बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से चोरी मोबाइल भी बरामद हो गया। वही सख्ती से पूछताछ में उन्होंने ई-रिक्शा चोरी की बात भी कबूली। थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल ने बताया कि दोनो की निशादेही पर ई-रिक्शा कटी हुई अवस्था में सुभाष कालोनी निवासी नबाब के गोदाम से बरामद कर लिया गया। जबकि नबाब मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। वही पुलिस ने तीनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरो को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, कानि. नीरज शुक्ला, दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल शामिल थे।