भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिनदहाड़े कॉन्स्टेबल की पत्नी की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिले पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 3 नवंबर गुरुवार को थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत रह रही एक कॉन्स्टेबल की पत्नी की किसी अनजान व्यक्ति के घर मे घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है। मृतका का नाम ममता बिष्ट उर्फ खष्टी बिष्ट उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है। तथा मृतका शंकर सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं, और वर्तमान समय में जनपद उधम सिंह नगर की बननाखेड़ा चौकी में तैनात है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।