भोंपराम खबरी,उत्तराखंड। यहां एक बार फिर पैराग्लाइडिंग साइट पर सुरक्षा की भारी लापरवाही सामने आई है जहां पैराग्लाइडिंग साइट पर फोटो खीच रहे एक पर्यटक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार भीमताल में पांडेगांव की पैराग्लाइडिंग साइट पर टैकल प्वाइंट पर कुछ पर्यटक फोटो लेने पहुंचे। पैराशूट टेक ऑफ के दौरान पुष्कर धाम राजकोट ;गुजरात निवासी जगदीश भट्ट फोटो खींचते हुए अचानक पैराशूट के नजदीक आ गए। जिससे वह पैराशूट में सवार पायलट और पर्यटक से टकराकर नीचे गिर गए। गिरने से जगदीश के सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्हें सीएचसी भीमताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर हल्द्वानी के निजी अस्पताल पहुंचे जहां शनिवार को जगदीश भट्ट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर प्रशासन पुलिस और पर्यटन विभाग दो दिन बाद भी हादसे की सूचना नहीं होने की बात कह रहे हैं। इस हादसे से एक बार फिर पैराग्लाइडिंग साइट पर पायलटों और पर्यटकों की सुरक्षा पर बरती जा रही लापरवाही उजागर हुई है।
बताया जा रहा है कि मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं मिली एक स्थानीय व्यक्ति ने अपनी कार से घायल जगदीश को अस्पताल पहुंचाया। पैराग्लाइडिंग खेल के दौरान हादसे का खतरा बना रहता है। ऐसे में मौके पर एंबुलेंस होनी जरूरी है लेकिन वहां कोई एंबुलेंस नही थी। इधर हादसे के बाद अब संबधित अधिकारी और प्रशासन बहाने वाजी कर जांच की बात कर रहे है एसआई थाना भीमताल शंकर नयाल का कहना है कि हमें हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई है। न तो पैराग्लाइडिंग करने वाले और न ही मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। और साहसिक खेल अधिकारी नैनीता लबलवंत सिंह का कहना है कि कुछ दिन से मैं छुट्टी पर था। आज ही मेरी जानकारी में यह मामला आया है। कल साइट विजिट कर हादसे के असल कारणों की जांच की जाएगी। मौके पर एंबुलेंस न होना भी एक गंभीर बात है। हर पहलू से इस हादसे की जांच की जाएगी।