3.9 C
London
Friday, February 7, 2025

IIT की तैयारी करने वाले युवाओं को अब नए तरीके से करनी होगी तैयारी

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। जेईई मेन के सिलेबस से कुछ चैप्टर व सब टॉपिक को जेईई एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किया गया है। एडवांस्ड के नए सिलेबस में मैथ्स में स्टैटिस्टिक्स को जोड़ा किया गया है, जबकि ट्राएंगल सॉल्यूशन को हटा दिया गया है IIT की तैयारी करने वाले युवाओं को अब नए तरीके से तैयारी करनी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से ली जानेवाली JEE Advanced 2023 की परीक्षा के लिए Syllabus में कई बदलाव किए गए हैं। जेईई मेन के सिलेबस से कुछ चैप्टर व सब टॉपिक को जेईई एडवांस्ड के सिलेबस में शामिल किया गया है। एडवांस्ड के नए सिलेबस में मैथ्स में स्टैटिस्टिक्स को जोड़ा किया गया है, जबकि ट्राएंगल सॉल्यूशन को हटा दिया गया है। वहीं, फिजिक्स के सिलेबस से सेमीकंडक्टर्स और कम्युनिकेशन चैप्टर्स (Semiconductors and Communication Chapters) को हटा दिया गया है।

इनकी जगह पर फोर्स्ड एंड डैंप्ड ऑस्किलेशन, ईएम वेव्स और पोलराइजेशन को जोड़ा गया है। केमेस्ट्री में भी कई सब टॉपिक्स जोड़े गए हैं। जो पहले JEE Advanced के सिलेबस में नहीं थे। अब 12वीं, JEE Main and JEE Advanced का सिलेबस लगभग एक जैसा हो गया है। ऐसे में छात्रों को 12वीं की पढ़ाई के साथ JEE की तैयारी करने में आसानी होगी।

विशेषज्ञों के अनुसार 11वीं से JEE Exam की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पूर्व की तुलना में अब ज्यादा Syllabus कवर करना होगा। ऐसे में बेहतर रहेगा कि उम्मीदवार नए सिरे और नई स्ट्रेटेजी के साथ अपनी तैयारी करें।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »