3.4 C
London
Friday, February 7, 2025

सामिया ग्रुप पर बैंकों का भी करोड़ों रुपया बकाया, लोगों को सता रहा घर छिनने का डर

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। नया प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले विवादों में घिरी सामिया लेक सिटी का सच अब सामाने आने लगा है। कालौनी की अधिकांश जमीन तहसील प्रशासन प्रशासन कुर्क कर सामिया का अधिकार छीन चुका है, तो कालौनी के ऊपर ग्राहकों व बैंकों का भी करोड़ों रुपया बकाया है। कंपनी कालौनी में नया निर्माण नहीं कर सकती है,इसके बाद भी लोग को नया प्रोजेक्ट शुरू के नाम से ठगने की तैयारी की जा रहीं हैं।

ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 2006 में अपना प्रोजेक्ट सामिया लेक सिटी धरातल उतरा था,तब शहर के काशीपुर रोड करीब 123 एक में विकसित होने वाली कालौनी में ग्राहकों को बड़ी सुविधाएं देने का सपना दिखाया गया था, लेकिन पिछले 16 बर्ष में कंपनी ने जो सपने दिखाए थे, उन्हें पूरा करना तो दूर प्रबंधन ने कालौनी को बदहाल बनाकर छोड़ दिया है। कालौनी में हर तक गंदगी, झाड़ियां,टूटी सड़क देखी जा सकती है। इधर कालौनी प्रबंधन ने सैकड़ों ग्राहकों से पैसा लेकर हडप्प कर लिया। जिसमें दो दर्जन के करीब मामले रेरा कोर्ट में भी चल रहे हैं। रेरा कोर्ट सामिया ग्रुप को इसमें दोषी ठहराकर सामिया ग्रुप को लोगों का पैसा लौटाने का आदेश भी दे चुका है। बताया जाता की सामिया लेक सिटी प्रबंधन जब रेरा कोर्ट के आदेश पर कुंडली मारकर बैठ गया तो रेरा कोर्ट ने वसूली की आरसी जारी कर तहसीलदार प्रशासन को वसूली आदेश दिया थे, तहसील प्रशासन के कई वार नोटिस देने के बाद भी सामिया ने बकाया नहीं चुका तो 21 मार्च 2021 को कालौनी की 26.85 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर दी गयी, यानी कुर्क जमीन पर अब सामिया ग्रुप का अधिकार खत्म हो गया है। प्रबंधन कालौनी में कोई नया निर्माण, खरीद फरोख्त नहीं कर सकता। सूत्रों की मानें कालौनी प्रबंधन लोगों को से अपने कारनामों को छिपाकर उनसे फिर ठगी की तैयारी कर रहा है, जिससे उसके कुछ स्थानिये सिपाहसलार भी शामिल हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »