भोंपूराम खबरी। गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इससे पहले उन्होंने कल अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की थी।
मोरबी पुल हादसे में दो अन्य शवों के मिलने की आशंका गहरा रही है। एनडीआरएफ कमांडेंट प्रसन्न कुमार का कहना है कि खोज अभियान के लिए 12 नावों को नदी में उतारा गया है। करीब 125 लोगों की टीम मौके पर तैनात है। मोरबी पुल का रखरखाव व संचालन करने वाली ओरेवा फर्म पर ताला पड़ा मिला है। अभी तक इस मामले में ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।