6.9 C
London
Tuesday, December 24, 2024

दशरथ ने किया राम को राजतिलक का ऐलान

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के *पंचम दिन शुभारंभ समाज सेवी राजू गावा एवं चंद्रकांत अरोरा* द्वारा सपरिवार संयुक्त रूप से विधिवत रूप पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उनके साथ निखिल गावा ,सीमा गावा,पूजा गावा, रचना अरोरा आदि उपस्थित थे

राजू गावा ने रामलीला के महत्व को बताते हुए इससे सीख लेने की आवश्यकता है, उन्होंने रावण के अंतिम समय में दी गई लक्ष्मण को शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि यदि हमें किसी से कुछ प्राप्त करना होता है तो हमेशा झुक कर ही प्राप्त किया जा सकता है , अहंकार में रहकर कभी कुछ हासिल नहीं होता, अहंकार का फल हमेशा नीचा होता है। चंद्रकांत अरोरा ने बताया कि राम एवं कृष्ण शब्द बहुत व्यापक है हमें अपने जीवन में राम और कृष्ण का सिमरन करने रहना चाहिए क्योंकि  *कलयुग केवल नाम आधारा, सिमर सिमर नर उतरई पारा*”  इसी उद्देश्य के साथ हमे रामलीला का मंचन देखना चाहिए और उसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। *श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई*  रामलीला के मंचन में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारो द्वारा राजतिलक का ऐलान, मंथरा कैकई संवाद, कैकई कोप भवन तक की लीला सुंदर मंचन किया गया जिसमें मंथरा की भूमिका आदित्य कुमार, कैकई की भूमिका मनोज बठ्ला, दशरथ की भूमिका निर्देशक नरेश घई ने निभाई,मंच संचालन निर्देशक जॉल्ली कक्कड़ एवं अध्यक्ष जगदीश सुखीजा द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना,संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राकेश छाबड़ा,राजकुमार भुसरी, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक जीतू गुलाटी ,सह निर्देशक सन्नी घई , प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण , वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख आदि उपस्थित थे । आज की लीला के मंचन मे राम वनवास, दशरथ से विदाई,राजा गुहु से भेंट, राम सुमंत संवाद, राम केवट संवाद का मंचन दिखाया जायेगा, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने सभी राम भक्तो से रामलीला के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »