भोंपूराम खबरी। दक्षिण कोरिया में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान शनिवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. यहां राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. भारी भीड़ होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके बाद मची भगदड़ के बीच दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की मार्केट में चल रही हेलोवीन पार्टी में खौफनाक मंजर देखने को मिला।
जहां कथित रूप से 1 लाख लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके बाद दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए. मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। जबकि 82 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना का पता चलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद हेलोवीन का जश्न मातम में बदल गया. मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी बेसुध सड़कों पर पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं।चोई ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के कारण कई लोगों की कुचलकर मौत हो गई. सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं।