भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मोतीपुर न 1 में में राधा रानी सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में विधायक शिव अरोरा के पहुँचने पर कमेटी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रथम दिन शामिल होकर श्रीमद्भागवत में ब्यास गद्दी को नमन करते हुए भगवान राधा कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से अंतरमन में सुख शांति की अनुभूति होती है । ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हैं निश्चित रूप से भागत कथा के आयोजन मात्र से जीवन मे धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होता है। विधायक शिव अरोरा ने श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लेते हुए भव्य आयोजन हेतु कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान श्याम भाई महाराज,कृष्ण नंद महाराज, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, अमित नारंग, चेयरमैन सीमा सरकार, प्रीत ग्रोवर, हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, हिमांशु सरकार,खड़क सिंह, अरविंद मण्डल, पवित्र ढाली, आयुष तनेजा, नंदू गोपाल, सुमंगल मण्डल, रमेश कन्याल, सतपाल चावला, जगजीत सिंह, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।