भोंपूराम खबरी। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली पर्वों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु *शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी नेकंट्रोल रूम के माध्यम से जिले भर की यातायात व्यवस्था की निगरानी की गई। एवं यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बताया गया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।