भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पंतनगर में आयोजित 1 यूके आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 150 कैडेटो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैम्प के समापन पर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एएस राठौर ने सभी कैडेटा को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
शुक्रवार को संपन्न हुए कैम्प में उत्कृष्ट कार्य हेतु बेस्ट एसडी कैडेट संजय सिंह और बेस्ट एसडब्ल्यू कैडेट शिक्षा पाण्डे को ट्राफी देकर नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट कैडेट ड्रिल एसडी दीपक उपाध्याय, इशू डिमरी एवं बेस्ट एसडब्ल्यू कैडेट पायल तिवारी, गौरी बिष्ट प्रदान किया गया। वही बेस्ट फाइरर एसडी गौरव जोशी, दीपक उपाध्याय एवं एसडब्ल्यू चित्रा जोशी, कविता आर्या को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राठौर ने कैडेटो को देश निर्माण व देश प्रेम में अपना सर्वोत्तम योगदान देने की अपील की। साथ ही उन्होने बताया कि शिविर में कैडेटो को ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, वैपन ट्रेनिंग, जनरल नाॅलेज, घुड़सवारी, आर्मी बैकग्राउंड, सामान्य आदि जानकरी दी गई। बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कैैडेट्स ही एनसीसी बी एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते है। यह परीक्षा मई में आयोजित होगी। वही कैम्प में जिंजर होटल के मैनेजर राजीव राठौर ने भी कैडेटो को अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कैप्टन मीना मृगेश, सुधीर कुमार, सीटीओ अजीत प्रताप सिंह, सूबेदार एसके मिश्रा, हवलदार एएन तिवारी, भानु प्रताप सिंह, भूपेश कन्याल, दीपक आर्या, खड़क सिंह एवं संदीप आदि मौजूद थे।