5 C
London
Wednesday, February 5, 2025

ऊधमसिंहनगर में विधायक निधि के 33.75 करोड़ जारी प्रत्येक विधायक को मिले 3.75 करोड़

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विधानसभाओं में विधायक निधि योजनान्तर्गत विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक विधायक निधि योजनान्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु तीन करोड़ पिचहत्तर लाख रूपये अर्थात जनपद में नौ विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल तैतीस करोड़ पिचहत्तर लाख की धानराशि प्राप्त हुई है। उन्होने नियमानुसार वांछित औपचारिकताएं पूर्ण कराकर प्राक्कलन निर्धारित समयान्तर्गत उपलब्ध न कराये जाने पर समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि विधायक निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो के प्राक्कलन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायक निधि योजनान्तर्गत अब तक प्राप्त प्रस्तावों के नियमानुसार प्राक्कलन गठित कर विलम्बतम् एक सप्ताह के समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विधायक निधि योजना की मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुसार समस्त कार्यो के प्राक्कलनों में कार्यस्थल के कार्य से पूर्व का फोटोग्राफ एवं जीओटेग होना अनिवार्य है। उन्होने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि विधायक निधि योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष प्रथम किश्त में प्राप्त होने वाली धनराशि का नियमानुसार उपयोग करने के उपरान्त द्वितीय किश्त के प्रस्ताव नियमानुसार समस्त वांछित औपचारिकताएं पूर्ण कराकर निर्धारित समयान्तर्गत प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विधायक निधि योजना की मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार समस्त कार्यो का कार्य से पूर्व व कार्य के दौरान एवं कार्य पूर्ण होने का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि विधायक निधि योजनान्तर्गत निर्मित समस्त कार्य उच्च गुणवत्तायुक्त हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि कार्यस्थलों पर निर्माण कार्य से सम्बन्धित पूर्ण विवरण सहित सुस्पष्ट सूचना पट्ट अवश्य लगाये।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »