6.3 C
London
Monday, December 23, 2024

डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की वित्तीय वर्ष  2020-21 के तृतीय त्रैमास की प्रगति की समीक्षा बैठक उपनिबंधक, सहकारी समितियां कुमाऊं मंडल नैनीताल नीरज बेलवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैंक के सरप्लस फण्ड का अधिक प्रतिफल वाले क्षेत्रों में निवेश करने का सुझाव दिया। साथ ही बैंक को आवंटित निक्षेप एवं अग्रिम के लक्ष्यों को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व हासिल करने का निर्देश दिया। बेलवाल ने बकाया ऋणियों पर आरसी की कार्यवाही करने और मार्च 2021 तक शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक की वसूली पर कोविड 19 जनित लॉकडाउन का भी असर भी पड़ा है जिससे वसूली प्रभावित हुई है। बैठक में जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उधमसिंह नगर हरीश चन्द्र खण्डूड़ी, महाप्रबंधक उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक मुकेश कुमार माहेश्वरी, बैंक सचिव/महाप्रबंधक राम अवध, उपमहाप्रबंधक रामयज्ञ तिवारी, वरिष्ठ प्रबन्धक हरि सिंह यादव, हर्ष तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »