भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। दीपावली के मध्येनजर पुलिस ने लोगों की सहुलियत के लिए यातायात का बड़ा खाका तैयार किया। महानगर में 20 अक्टूबर से मुख्य बाजार में वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। तो बड़े वहानो के रुट भी निर्धारित कर दिये है। पुलिस ने लोगों को दिक्कतें न इसके लिए जगह जगह पार्किंग स्थल भी बनाने की तैयारी की है। पुलिस के प्लान के तहत इस बार ठेले और फंड अम्बेडकर पार्क में लगेंगे,यह अगर फुल हो जायेगा तो ठेले के लिए काशीपुर वाईपास रोड पर जगह उपलब्ध कराई जायेगी। डीडी चौक से इंद्रा चौक तक ई-रिक्शा पूर्ण रुप से प्रतिबंधित कर दिया ग्रे है,बनी डीडी चौक से गाबा चौक तक भी ई-रिक्शा नहीं जा पायेगें।