भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।बढ़ती आबादी और वाहनों के चौतरफा दबाव से जूझते शहर के लिए अब नगर निगम ने विशाल पार्किंग बनाने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही ही स्थान चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने बताया कि शहर में आये दिन ट्रैफिक के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। वाहनों के दबाव से शहर की हर गली में प्रायः जाम की स्थिति होती है। अब इस समस्या से पार पाने के लिए निगम शहर में एक बहुमंजिला पार्किंग बनाने जा रहा है। इसके लिए डीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही स्थान को चिन्हित करके शहर में पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की पूर्व में आयोजित बैठकों में यह निर्णय लिया गया था। शहर के कई व्यापारिक संगठन भी यह मांग उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहर के रिहायशी इलाकों के विस्तारीकरण के कारण आबादी का बहुत ज्यादा दबाव शहर पर पड़ा है। अधिकांश लोग खरीददारी के लिए मुझ बाजार का ही रुख करते हैं लेकिन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से जाम लग जाते हैं। उनके अनुसार डीएम की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा और शहर को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।