भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। आपके अपने वेब पोर्टल “भोंपूराम खबरी” की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। किच्छा से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर उनके चरण छूकर शुभकामनाएं देने वाले किच्छा कोतवाली के तीनों पुलिसकर्मियों का स्थानातरण पिथौरागढ़ कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही गई है।
ज्ञात हो कि हमने सोमवार को एक खबर प्रकाशित की थी जिसमे पूरे प्रकरण का वायरल वीडियो भी दिखाया गया था। इस मामले में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने ने हमारी खबर व वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों, राजीव चौधरी, राजेश गिरी और आनंद गिरि का स्थानांतरण पिथौरागढ़ कर दिया है।